भाजपा ने छह राज्यों में किए नए पार्टी अध्यक्ष नियुक्त, जानिए प्रभारियों के नाम

देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने छह राज्यों में नए पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. बिहार में दिलीप जायसवाल (61) को सम्राट चौधरी की जगह मिली है. उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाया है. जायसवाल फिलहाल बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री हैं. वह 2009 से लगातार बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. ये उनका तीसरा कार्यकाल है. वैश्य समाज से आने वाले दिलीप जायसवाल की सीमांचल के इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती है.

लंबे अरसे से बिहार भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे हैं. राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह भाजपा ने छह राज्यों में प्रभारी की नियुक्ति की है. भाजपा ने हरीश द्विवेदी को असम का प्रभार सौंपा है. सांसद अतुल गर्ग की चंडीगढ़ में नियुक्ति की है. अरविंद मेनन को लक्षद्वीप और तमिलनाडु, राधामोहन दास अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है.

भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एक्टिव मोड में है. वह पूरी तैयारी के साथ हर राज्य के चुनावी मैदान में उतरना चाहती है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन न होने की वजह से भाजपा अभी से अपनी तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में नए प्रभारियों को चुनकर वह चुनावी रणनीति पर काम करना चाहती है.






मुख्य समाचार

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

महाकुंभ 2025 में बनाए जाएंगे 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी की सरकार के नाम होगा ये खिताब

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ...

Topics

    More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles