ताजा हलचल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: सबको छोड़ आगे निकले नरेन्द्र तोमर, बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पेशाब कांड ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं. इसी कांड के बाद अमित शाह ने भोपाल का दौरा किया था. उनके दौरे के दौरान ही नरेंद्र सिंह तोमर की इस नियुक्ति की पटकथा लिख दी गई थी. यही वजह है कि पेशाब कांड में सीएम शिवराज की सारी कोशिशों का कोई असर पार्टी आलाकमान पर नहीं पड़ा.

मध्य प्रदेश बीजेपी में जारी गुटबाजी की पूरी खबर अमित शाह के पास थी. कार्यकर्ताओं की शिकायतें भी आलाकमान तक लगातार पहुंच रही थीं. चुनाव में ये गुटबाजी कोई और गुल खिलाए इससे पहले ही अमित शाह ने यह फैसला ले लिया. उनके दिल्ली पहुंचने के बाद पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है.

यह घोषणा उसी दिन की गई है, जब मध्य प्रदेश में चुनाव प्रभारी बनाए गए भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भोपाल आने वाले हैं. इस घोषणा के बाद इन दोनों नेताओं के फैसले लेने में आसानी होगी.













Exit mobile version