ताजा हलचल

भाजपा ने गुजरात, बंगाल के राज्य सभा उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, इन नेताओं को मिला मौका

0
सांकेतिक फोटो

भाजपा ने गुजरात और पश्चिम बंगाल से आगामी राज्य सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राज्य सभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुजरात से बाबूभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी कि गोवा, गुजरात और बंगाल में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होगा. मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट शामिल है.

अनंत महाराज एक प्रभावशाली राजबंशी नेता हैं. वो राजबंशी समुदाय से आते हैं. वो बंगाल में अनुसूचित जाति (एससी) से आते हैं. इस समुदाय के उत्तरी बंगाल में करीब 30 फीसदी मतदाता हैं, जो 54 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं. पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी जिलों में उनका असर है. अनंत महाराज ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.

पश्चिम बंगाल की 6 सीटों में से 5 पर टीएमसी की और एक सीट पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार के जीतने पर ये पहली बार होगा जब कोई बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना जाएगा.

वहीं गुजरात के कैंडिडेट्स के बारे में आपको बताते चलें कि बीजेपी के गुजरात के तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है. बाबूभाई पूर्व विधायक हैं. वो द्वारकाधीश मंदिर के प्रमुख दानकर्ताओं में से एक हैं. वहीं केसरीदेव सिंह सौराष्ट्र में वांकानेर के शाही परिवार से आते हैं. इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही गुजरात से नामांकन कर चुके हैं. उनकी जीत भी तय मानी जा रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version