पटना: नीतीश कुमार आठवीं बार बनें बिहार के सीएम, तेजस्वी यादव ने भी ली शपथ

पटना| नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के सीएम बन गए हैं. बुधवार को नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के तौर पर आठवीं बार शपथ ग्रहण किया.

पटना के राजभवन में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के साथ साथ पूर्व में बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके और लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी राज्य के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

पटना के राजभवन में हुए समारोह में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे लेकिन इस दौरान बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा. शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोनों नेताओं ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया जिसके बाद दोनों नेताओं को लोगों ने बधाई दी.

इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में लालू परिवार से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद रही. शपथ ग्रहण से पहले तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के बगल में बैठे दिखे.

उनके अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े नेता भी राजभवन में दिखे. नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी माथापच्ची जारी है.

इस बीच जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक गृह विभाग नीतीश कुमार के पास ही रहेगा, हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना शेष है. शपथ लेने से पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास की बात कही. समारोह में पहुंचे तेजप्रताप यादव भी काफी खुश नजर आये.


मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles