मुंबई बैठक में ऐलान संभाव, नीतीश कुमार बन सकते हैं ‘I.N.D.I.A’ के संयोजक, सोनिया गांधी अध्यक्ष!

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की अगली दो दिनों की बैठक मुंबई में होने जा रही है. जिसमें 11 सदस्यीय समन्वय समिति के अध्यक्ष और संयोजक के रूप में कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नामित किए जाने की उम्मीद है.

2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए (NDA) से मुकाबला करने की योजना तैयार करने के लिए 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक होने वाली है.

‘एक अंग्रेजी अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के महा- गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि ‘इंडिया’ के सभी प्रमुख सहयोगियों के बड़े नेता और कांग्रेस नेतृत्व संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के नाम पर राजी हो गए हैं. मुंबई बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.

बिहार के महा- गठबंधन के सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता चाहते हैं कि समन्वय समिति का नेतृत्व सोनिया गांधी करें. वह यूपीए की अध्यक्ष थीं. महा- गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को बताया कि या तो सोनिया या उनके जरिये तय किया गया कोई शख्स समन्वय समिति का प्रमुख होगा.

सोनिया गांधी से इस बारे में अंतिम फैसला लेने का अनुरोध किया गया है. 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक के तुरंत बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मुंबई में अगली बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति का चुनाव किया जाएगा.

जद-यू के मुख्य प्रवक्ता केसी ने कहा कि ‘जद (यू) विपक्षी एकता की राह में बाधा नहीं बनेगी, हालांकि हमारे नेता नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक और प्रशासनिक कद सरकार या संगठन में किसी भी बड़े पद के लिए उपयुक्त है.

’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सहयोगियों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा कि ‘सभी राज्यों में ‘इंडिया’ के सहयोगी एक साथ बैठेंगे और सीट-बंटवारे को अंतिम रूप देंगे.’



मुख्य समाचार

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles