नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में 129 वोट पड़े

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने आज विश्वास मत हासिल किया, ध्वनि मत से हुआ पारित, विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वोटिंग में सरकार के पक्ष में 129, जबकि विपक्ष में 0 वोट पड़े. फ्लोर टेस्ट से पहले से पटना में सियासी हलचल जारी रही. इस दौरान जमकर ड्रामा देखन को मिला, जहां आरजेडी के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने खेमा बदल लिया और सत्ता पक्ष की तरफ जाकर बैठ गए.

इसका तेजस्वी यादव ने जमकर विरोध किया और परंपरा के अनुसार उन्हें अपनी सीट पर ही बैठने की बात कही. वहीं, बीजेपी के तीन विधायक भी सदन में नहीं पहुंचे, तो जेडीयू के तीन एमएलए भी विधानसभा में नहीं थे. हालांकि दोपहर ढ़ाई बजे तक सभी विधायक सदन में पहुंंच गए थे, केवल जेडीयू के विधायक दिलीप राय नहीं पहुचे है.

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध चौधरी को पद से हटाए जाने का संकल्प प्रस्ताव सदन में पास हुआ, कुर्सी से हटाए गए. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन में पारित हुआ. उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया. उनके बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन का संचालन किया.

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारेबाजी हुई. राज्यपाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली में मिशन मोड में काम हो रहा है. गया, बोध गया, राजगीर, नवादा में शुद्ध पेय जल आपूर्ति की जा रही है. अब मैट्रिक में लड़कियों की संख्या लडकों के बराबर पहुंच गई है. बिहार शिक्षक बहाली से शिक्षक छात्र का अनुपात राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है.

सेशन की शुरुआत से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी विधायक पार्टी और समर्थित विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे थे. विस अध्यक्ष ने कहा, मेरा आपसे आग्रह हैं अपनी उपस्थिति बनाए रखे. विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा.राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही पुराने सभा स्थल पर होगी.

इससे पहले तेजस्वी आवास पर 112 विधायकों की गाड़ी का काफिला पहुंचा, जहां से सभी विधायक मुख्य द्वार की जगह सर्कुलर रोड से निकलेंगे. एक साथ विधानसभा में प्रवेश करेंगे राजद विधायक. उधर, हम के तमाम विधायक मांझी आवास से निकलेंगे. हम के सभी 4 विधायक विधानसभा पहुंचेंगे.

उधर, आरजेडी ने नीतीश पर पुलिस को भेजने का आरोप लगाया है. बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि आज दो ही चीज होनी हैं, स्पीकर साहब आज स्वतः छोड़ दें अपना पद सम्मानपूर्वक, नहीं तो हटाए जायेंगे और दूसरा सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. रविवार देर रात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पटना पुलिस की टीम राजद के “लापता” विधायक चेतन आनंद की तलाश करने पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के आवास पर गई.

आनंद वहां मिल गए, उन्होंने पुलिस टीम को बताया कि वह तेजस्वी यादव के आवास पर “अपनी इच्छा से” रह रहे हैं. शिवहर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक आनंद जेल में बंद कद्दावर नेता आनंद मोहन के बेटे हैं. चेतन के छोटे भाई अंशुमान आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि “उनका बड़ा भाई शनिवार से लापता है”.



मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

    More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles