बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार हुआ. राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में 31 मंत्रियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. महागठबंधन की इस सरकार में राजद को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है.
उसके कोटे से 16 मंत्रियों ने शपथ ली है जबकि जद-यू से 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस से दो लोगों को मंत्री बनाया गया है. मांझी की पार्टी हम से एक सदस्य और एक निर्दलीय को मंत्र बनाया गया है. सीएम नीतीश कुमार के पास गृह सहित पांच मंत्रालयों का प्रभार रहेगा जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी को स्वास्थ्य सहित चार विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
तेजस्वी के बड़े भाई एवं राजद नेता तेज प्रताप यादव को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का प्रभार मिला है. इस पार शिक्षा मंत्रालय का विभाग राजद के कोटे में है तो वित्त मंत्रालय जद-यू के हिस्से आया है. भाजपा-जदयू की सरकार में वित्त मंत्रालय भगवा पार्टी के पास था.
बिहार सरकार के ये हैं मंत्री-: