भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा तोड़कर आया शख्स और लगा लिया गले, देखें वीडियो

पंजाब के होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सासंद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. यात्रा दसूहा से होकर गुजर रही थी कि इसी दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा और गला लगाने का प्रयास किया.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. वीडियों में दिख रहा है कि सुरक्षा घेरे राहुल गांधी चल रहे हैं कि इसी बीच एक शख्स भागता हुआ उनके पास आ जाता और उन्हें गले लगाने की कोशिश करता है. इसी बीच सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ कर दूर कर देते हैं. वीडियो में पहले राहुल उस शख्स को हटाते हैं फिर सुरक्षाकर्मी उसे हटा देते हैं.

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की आशंका है. ऐसे में एजेंसी ने राहुल को कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल ना चलने की सलाह दी है.

बता दें, इससे पहले कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी है. पार्टी की ओर से राहुल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को दो बार चिठ्ठी भी लिखी गई है. जिस पर पार्टी को ये जवाब मिला कि राहुल ने खुद कई मौकों पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया है.








मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles