आखिरकार 5 दिन बाद पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती के घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी को अपने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि इन दिनों पार्थ चटर्जी प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में है. गिरफ्तारी के 5 दिन बाद ममता सरकार ने ये एक्शन लिया है.
दरअसल, बुधवार से गुरुवार तक चली 18 घंटे की रेड में ईडी ने पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो गोल्ड जब्त किया. कैश के बारे में प्रवर्तन निदेशालय के सवाल पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं.
उन्होंने कहा, ‘पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे. मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा. पार्थ की करीबी अर्पिता के घर करोड़ों रुपए के कैश- ज्वेलरी मिलने के बाद टीएमसी में ही पार्थ को हटाने की मांग होने लगी.
इसके बाद ममता बनर्जी ने उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया. बता दें कि चटर्जी की ममता बनर्जी के खास मंत्रियों में गिनती होती है. पार्थ चटर्जी के भ्रष्टाचार में फंसने के बाद भाजपा ममता सरकार को घेरने में जुटी हुई है.