आबकारी नीति: दिल्ली से यूपी तक पहुंची जांच की आंच, मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स को तलाश करने पहुंचे सीबीआई अधिकारी

दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घाटाले में आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर्स की जांच शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश स्थित मनीष के वसुंधरा सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी जांच करने पहुंचे.

बताया गया कि सीबीआई की टीम लॉकर के रजिस्टर देखेगी और इसके साथ ही वह मनीष सिसोदिया के बैंक खाते की जानकारी भी इकट्ठा करेगी, ऐसे में इस मामले में वक्त लग सकता है.

बता दें यह जांच आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर की जा रही है. वहीं पत्नी के साथ बैंक पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जांच में कुछ नहीं मिलेगा.

इससे पहेल सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों के बाद शुरू हुई जांच में सीबीआई ने अपनी एफआईआर में सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है. सीबीआई की एफआईआर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles