ताजा हलचल

Assembly Election Result 2023: रुझानों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़-राजस्थान में चला मोदी मैजिक

0
सांकेतिक फोटो

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 111 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 73, निर्दलीय को 9, बीएसपी को 2, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलटीपी) को 2, भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट पर बढ़त मिलती नजर आ रही है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रुझानों में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत पर एएनआई से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘लाडली बहन’ योजना गेंम चेंजर साबित हुई और सीएम शिवराज सिंह चौहान के कारण ये संभव हुआ. सिंधिया ने और भी सीटें आने कीबात कहते हुए कहा कि सीएम शिवराज का नेतृत्व था और मेरी भूमिका जनसेवक की रही है. ग्वालियर-चंबल संभाग में सबको अपनी ताकत पता चल गयी.

Exit mobile version