तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे, जिसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. छत्तीसगढ़ के 90, मध्य प्रदेश के 230, तेलंगाना के 119 और राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आएंगे. इन चारों राज्यों के एग्जिट पोल भी 30 नवंबर को सामने आए, जिसमें कहीं कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई नजर आई तो कहीं बीजेपी सरकार बनाने की रेस में आगे है.
मध्य प्रदेश चुनाव परिणामः मध्य प्रदेश के 2018 के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर हुई थी. 230 विधानसभा सीटों में से 114 पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी.
मध्य प्रदेश चुनाव परिणामः मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने 7 दिन में 15 जिलों में पहुंचे, जहां उन्होंने 14 रैली और 1 रोड शो किया. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 6 दिन में 13 जिलों में 17 रैली और 2 रोड शो किया. राहुल गांधी ने 5 दिनों में 10 जिलों में प्रचार किया. जहां उन्होंने 10 रैली और 2 रोड शो किया.
राजस्थान चुनाव परिणामः राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं. लेकिन पिछले तीन विधानसभा चुनावों में 199 सीटों पर मतदान हुआ है. इस बार श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कन्नूर का निधन हो गया था, जिसके चलते चुनाव टल गया. 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार और रामगढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का निधन हो गया था. वहीं 2013 में राजस्थान के चुरू विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार जगदीश मेघवाल का निधन हो गया था .
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणामः छत्तीसगढ़ के पाटन विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी से उन्हीं के भतीजे विजय बघेल हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
तेलंगाना चुनाव परिणामः तेलंगाना में इस बार बदलाव होता हुआ नजर आ रहा है. टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसमें बीआरएस को 24-42, कांग्रेस को 62-80, बीजेपी को 2-12 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं जन की बात ने बीआरएस को 40-55, कांग्रेस को 48-64, बीजेपी को 7-13 सीट मिलने का अनुमान है.