भाजपा अभी तक राजस्थान सीएम का चयन नहीं कर सकी है. इस देरी पर भाजपा को आइना दिखाते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा, इनकी (भाजपा) पोल खुलती जा रही है. 7 दिन तक तुम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. नेता प्रतिपक्ष हाईकमान घोषित करेगा.
दिल्ली में बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, आज चुनाव के बाद की समीक्षा बैठक होगी. इसमें हम हिस्सा लेंगे. चुनाव पर चर्चा होगी, बैठक में जो भी फैसला होगा वो हमें मान्य होगा.
दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, आज पार्टी आलाकमान ने बैठक बुलाई है जिसमें हम चर्चा करेंगी कि क्या कमियां रही जिनके चलते हम सत्ता में नहीं लौट पाए. चर्चा के आधार पर पार्टी नेतृत्व जो दिशा-निर्देश देगा उसके तहत हम मज़बूती के साथ लोकसभा चुनाव में जाएंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में से चार के नतीजे कांग्रेस के लिए खासे खराब रहे हैं. कांग्रेस ने तीन राज्यों की हार की समीक्षा करने का निर्णय किया है. इसके लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में राजस्थान को लेकर शनिवार सुबह 11.30 बजे बैठक होगी.
इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि आलाकमान का सवाल बना हुआ है कि जब तीनों ही राज्यों में कांग्रेस का अच्छा माहौल था तो फिर पार्टी की हार क्यों हुई. इसके लिए नेताओं को विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर लाने के लिए कहा है.