ताजा हलचल

ओवैसी की राहुल को चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं

0
असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए.

16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था. राहुल ने कहा था- तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ BRS नहीं, भाजपा और AIMIM के खिलाफ भी चुनाव लड़ रही है.

ओवैसी ने एक हफ्ते बाद राहुल पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है. यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी. जमीन पर आइए, मुझसे मुकाबला करिए. मैं तैयार हूं. दो-दो हाथ करेंगे. मजा आएगा.

ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ओवैसी को किसी नॉन-मुस्लिम सीट से लड़के दिखाना चाहिए. वो खुद को हिंदुस्तान का नेता बताते हैं. हैदराबाद के बाहर AIMIM का कोई वजूद नहीं है.

सबको पता है कि AIMIM के कैंडिडेट्स भाजपा तय करती है. वहां से निर्देश मिलते हैं. सर्वे बताते हैं कि राहुल गांधी की लोकप्रियता 28-30% है. ओवैसी 2.5% पर आ जाए तो बहुत बड़ी बात है.

इस साल नवंबर-दिसंबर तक तेलंगाना सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) ने 88 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.

वहीं कांग्रेस को 19, AIMIM को 7, टीडीपी को 2, भाजपा-AIFB को 1-1 सीट हासिल हुई थी. एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से BRS के पास 9, भाजपा के पास 4, कांग्रेस के पास 3, AIMIM के पास 1 सीट है.

Exit mobile version