ताजा हलचल

केजरीवाल का बड़ा बयान, योगी आदित्यनाथ हैं पीएम मोदी और अमित शाह की राह का कांटा

अरविन्द केजरीवाल
Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में उन्होंने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव के साथ प्रेस वार्ता की. इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया.

अरविंद ने कहा कि वह यहां इंडिया अलायंस वोट करने की अपील करने आए हैं. AAP नेता ने कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. अरविंद ने कहा कि अगर बीजेपी फिर से लौटी तो संविधान संशोधन किया जाएगा.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस चुनाव में मोदी जी अमित शाह के लिये वोट मांग रहे हैं. ये लोग जीतने के बाद 2 महीने के बाद योगी जी सीएम पद से हटा देंगे. सरकार बनने के बाद ये लोग संविधान को बदल देंगे.

आप नेता ने दावा किया कि मोदी जी ने तय कर लिया अगले साल 17 सिंतंबर को अमित शाह जी को पीएम बनायेंगे. इन लोगों ने शिवराज सिंह चौहान ,और वसुंघरा राजे को हटा दिया, इन लोगों ने योगी जी हटाने का मन बना लिया.

400 पार के दावे पर केजरीवाल ने कहा कि ये लोग देश से आरक्षण खत्म करना चाहते हैं इसलिए बीजेपी 400 सीट से ज्यादा हासिल करना चाहती है. इनकी मानसिकता आरक्षण के खिलाफ रही है. बाबा साहेब आंबेडकर ने जो संविधान बनाया था उसे ये खत्म करना चाहते हैं.



Exit mobile version