ताजा हलचल

महाराष्ट्र में सियासी खींचातान जारी, नवनीत राणा ने की राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

अमरावती से सांसद नवनीत राणा

कई दिनों से महाराष्ट्र में बीते सियासी खींचातान जारी है. एक ओर असम में गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसी संकट के बीच शिवसेना ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है.

इस सब के बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं. उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं.

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे.

Exit mobile version