समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रविवार को जब धरना देने के लिए यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो वहां उन्होंने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. पहले तो लगा कि अखिलेश मजाक में ऐसा कह रहे हैं, लेकिन बाद में उन्होंने साफ कर दिया कि वो मजाक नहीं कर रहे हैं.
दरअसल यूपी पुलिस ने सपा मीडिया सेल के ट्विटर संचालक मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. अग्रवाल पर पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हजरतगंज थाने में तीन मामले दर्ज किए हैं. इनपर अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप है.
इसी मामले में विरोध जताने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. यहां जब उन्हें चाय की पेशकश की गई, तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो चाय बाहर से मंगवा कर पियेंगे. क्योंकि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है.
पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान जब चाय की बात उठी तो अखिलेश यादव ने अपने एक आदमी को संबोधित करते हुए कहा- ए विकास, अगर खुल गया हो कोई जगह चाय ले आना बाहर से, यहां की नहीं पियेंगे. यहां की चाय नहीं पियेंगे, कप आपका ले लेंगे, हम नहीं पियेंगे, जहर दे दोगे तब, नहीं-नहीं हमें भरोसा नहीं है. सच में भरोसा नहीं है मुझे. आप अपनी पीजिए, हम अपनी पियेंगे.”
इस बीच, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये वही व्यक्ति हैं जिन्होंने वाराणसी विस्फोट के आरोपी आतंकवादियों को रिहा किया था.