जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इंदर इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल

जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले बीजेपी का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है. रविवार को इंदर इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पंजाब प्रभारी व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी नेता तरुण चुग की मौजूदगी में इंदर सिंह इकबाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

आपको बता दें कि इंदर सिंह इकबाल राज्यसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे है. बीजेपी का कहना है कि पंजाब की जनता हताश और निराश है. पंजाब की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. लोगों को लगता है कि पंजाब को अब सिर्फ पीएम मोदी ही बचा सकते है. इसलिए लोग बीजेपी में शामिल हो रहे है.

जिस तरह जालंधर वेस्ट के पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी ने जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उसी तरह अब संभावना जताई जा रही है कि इंदर इकबाल सिंह का बीजेपी में शामिल होना बड़ा महत्वपूर्ण है. उनके पिता अकाली दल के नेता है. अकाली दल बीजेपी की सहयोगी पार्टी रही थी. किसान आंदोलन के समय दोनों पार्टियां अलग हो गई थी. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि इंदर इकबाल सिंह को जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

इंदर इकबाल सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर खोलकर एक ऐतिहासिक काम किया है. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. मुझे खुशी है कि मुझे अब बीजेपी में काम करने का मौका मिलेगा. इकबाल ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहब भीम राव अंबेडर की सोच को आगे बढ़ाया है. पीएम ने उनकी 125वीं पुण्य तिथि पर संसद में विशेष तौर पर अधिवेशन बुलाया था. इस भारत में पहली बार हुआ है.





मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles