शरद पवार को लेकर बोले अजित पवार-’83 साल के हो हए, कब होंगे रिटायर-अब हमें आशीर्वाद दीजिए

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ बगावत करके महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार ने बुधवार को मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया. अजित पवार गुट की बुलाई इस बैठक में एनसीपी के 53 में से कम से कम 35 विधायक शामिल हुए. इस दौरान अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि वह रिटायर होकर उन्हें आशीर्वाद कब देंगे.

अजित पवार ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपक 83 साल के हो हए. आप कब रिटायर होंगे. मुझे आपका आशीर्वाद क्यों नहीं मिलता, क्या मैं उन सक्षम लोगों में से नहीं हूं जो महाराष्ट्र चला सकते हैं? हम एनसीपी को आगे ले जाएंगे.’

अजित पवार ने शरद पवार पर प्रहार करते हुए कहा, ‘क्या आप कभी रुकने वाले हैं? आपने कहा कि मैं (शरद पवार) इस्तीफा दे रहा हूं. मैं एक समिति बनाता हूं. इसमें सभी मुखिया बैठे और सुप्रिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. हम तैयार हैं. लेकिन अगर आपको अपना इस्तीफा वापस लेना था तो दिया ही क्यों. क्या हम राज्य नहीं चला सकते? आज जो लोग राज्य चला सकते हैं, उनमें मेरा नाम क्यों लिया जाता है?

इसके साथ ही उन्होंने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं महाराष्ट्र से झूठ नहीं बोलूंगा. और बोल रहा हूं, मैं पवार की संतान नहीं हूं. लेकिन क्या यह हमारी गलती है कि हम किसी से पैदा नहीं हुए.’

अजित पवार ने इसके साथ ही सवाल किया, ‘जब हम शिवसेना की विचारधारा को स्वीकार कर सकते हैं तो फिर बीजेपी के साथ जाने में क्या आपत्ति है? हम एक स्वतंत्र इकाई के रूप में इस गठबंधन में शामिल हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बीजेपी के साथ चले गए और अब वे संयुक्त विपक्ष का हिस्सा हैं.’

जूनियर पवार ने विपक्षी एकजुटता पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ. वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 (दलों) में से लोकसभा में केवल 1 सांसद हैं और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं. उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे…’

जूनियर पवार ने विपक्षी एकजुटता पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ. वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 (दलों) में से लोकसभा में केवल 1 सांसद हैं और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं. उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे…’


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles