अकबरुद्दीन ओवैसी को बनाया गया तेलंगाना विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. प्रोटेम स्पीकर आम तौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को नियुक्त किया जाता है. उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है.

चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी शनिवार को तेलंगाना के नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. ओवैसी की नियुक्ति पर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हैं वो ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे.

टी राजा सिंह ने कहा, ”कांग्रेस सरकार ने उसके लिए आदेश निकाला है कि कल अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी लोग शपथ समारोह में शामिल होंगे. ये राजा सिंह जब तक जिंदा है, एआईएमआईएम के सामने शपथ नहीं लेगा. अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा.”

गोशामहल से बीजेपी विधायक सिंह ने कहा, ”2018 में भी इसी एआईएमआईएम के विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बिठाया था. उस समय भी नहीं ली. मैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप बीआरएस के मार्ग पर चलना चाहते हैं.”

टी राजा सिंह ने कहा, ”सरकारी जमीनों पर उनका कब्जा है. तेलंगाना में रहकर हिंदुओं को मारने की बात करते हैं. क्या ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ लेंगे? रेवंत रेड्डी कहते थे कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी एक है. अब बताइए कि आपका एआईएमआईएम से क्या रिश्ता है.”

उन्होंने कहा, ”विधानसभा में कई वरिष्ठ विधायक हैं, उनको भी बना सकते थे लेकिन जानबूझकर अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए बहुत बड़ी गलती की. लेकिन हम नहीं छोड़ेंगे. कल किसी भी हालत में बीजेपी का विधायक शपथ नहीं लेगा. आगे जब कोई स्पीकर बनेगा तब शपथ लेंगे.”

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को हराकर सत्ता हासिल की है. कांग्रेस ने 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीआरएस ने 39, बीजेपी ने 8 और एआईएमआईएम ने सात और सीपीआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.

मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles