ताजा हलचल

उद्धव गुट को लगा एक और झटका, संसद भवन में शिवसेना का कार्यालय एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित

0

चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद एक तरफ जहां शिंदे गुट लगातार शिवसेना की संपत्तियों पर कब्जा जमा रहा है. वहीं उद्धव ठाकरे के गुट आए दिन बड़े झटके लग रहे हैं. इसी कड़ी में अब संसद भवन में शिवसेना को आवंटित कार्यालय भी एकनाथ शिंदे गुट को मिल गया है.

लोकसभा सचिवालय ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना कार्यालय आवंटित करने का आदेश दिया है. सचिवालय ने अपने आदेश में कहा है कि संसद भवन का कमरा नंबर 128 शिवसेना संसदीय पार्टी को बतौर कार्यालय आवंटित किया जाता है.

बता दें कि इससे पूर्व महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना को आवंटित कार्यालय भी शिंदे गुट को हाल ही में मिला है. शिंदे गुट को चुनाव आयोग से जीत मिलने के बाद अब उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब शिवसेना भवन और शिवसेना की शाखाओं पर दोनों गुट के बीच गतिरोध जारी है. इस बीच उद्धव गुट चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हुआ है.

वहीं उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के फैसले के पीछे 2000 करोड़ रुपये की डील है. हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के इस आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि संजय राउत पागल आदमी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version