मल्लिकार्जुन के विवादित बयान के बाद बेटे के बिगड़े बोल-पीएम मोदी को बताया नालायक बेटा

कर्नाटक|पीएम मोदी के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर अभी सियासी घमासान थमा नहीं था कि अब उनके बेटे ने पीएम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. खड़गे के बेटे प्रियांग खड़गे ने अब पीएम मोदी की तुलना ‘नालायक बेटे’ से की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘जहरीला सांप’ बताया जिसके बाद पहले भाजपा और फिर बाद में पीएम ने कांग्रेस पर पलटवार किया.

कलबुर्गी में प्रियांक ने सोमवार को कहा कि ‘ऐसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा. मोदी जब कलबुर्गी में आए थे, तब आपने कहा था कि आप लोग डरिए मत. बंजारा का एख बेटा में दिल्ली में बैठा है.’ भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव कांग्रेस हार रही है. यह देखकर उसके नेता हताश हो गए हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं. पहले सोनिया गांधी हताशा में गईं. इसके बाद मल्लिकार्जुन हताशा में गए. इनको पता है कि अगले 20 सालों तक पीएम मोदी रहने वाले हैं. इनकी ‘लूट-पाट’ बंद है. इस हताशा में ये नीचे गिरते जा रहे हैं.

गत 27 अप्रैल को गडग में एक चुनावी सभा के दौरान मल्लिकार्जुन ने कहा, ‘गलती मत कीजिए. मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा. अगर आप छूएंगे तो मर जाएंगे. अगर आपको लगता है कि नहीं, नहीं, यह जहर नहीं है, क्योंकि मोदी ने इसे दिया है, सज्जन प्रधानमंत्री ने दिया है तो इसे चाटकर देखिए. अगर आप इस जहर को चाटेंगे तो हमेशा के लिए सो जाएंगे.’ हालांकि, अपने बयान पर विवाद होने के खड़गे ने यू-टर्न ले लिया. उन्होंने कहा कि ‘जहरीले सांप’ का इस्तेमाल उन्होंने पीएम के लिए नहीं बल्कि भाजपा की विचारधारा के लिए किया.

खड़गे के इस बयान पर भाजपा हमलावर हो गई. केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के नेताओं ने खड़गे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शनिवार को कर्नाटक के बीदर के हुमनाबाद में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य आदमी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है. इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है. अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग-अलग गालियां दी हैं.’ पीएम ने कहा कि इसका जवाब कांग्रेस की जनता अपने वोट से देगी.


मुख्य समाचार

CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल-6 विकेट से हराया, कोहली का शतक

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles