ताजा हलचल

महाराष्ट्र: औरंगजेब की तारीफ करना अबू आजमी को पड़ा भारी, विधानसभा सत्र से हुए निलंबित

महाराष्ट्र| मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करना अबू आजमी को भारी पड़ गया. उन्हें वर्तमान पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया है. अबू आजमी महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधायक हैं.

आजमी चार बार के विधायक हैं. संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही निलंबन प्रस्ताव पेश किया.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि अबू आजमी के बयान ने महाराष्ट्र की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. उन्हें इसके लिए सख्त सजा दी जानी चाहिए. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें निलंबित किया जाएगा.

Exit mobile version