ताजा हलचल

Delhi Mayor Election: दिल्ली में पहली बार ‘आप’ का मेयर, शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया

शैली ओबेरॉय
Advertisement

दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही कुछ देर में चुनाव के नतीजे भी सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर पद के चुनाव में भारी मत से जीत मिली है. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को महज 116 वोट मिले हैं. जबकि आप की उम्मीदवार को 150 वोट मिले हैं.

मेयर पद पर आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय के जीत दर्ज करने के बाद अब डिप्टी मेयर पद के लिए वोटिंग होगी. हालांकि इससे पहले माना जा रहा था कि उप मेयर पद के लिए निर्विरोध चुनाव हो सकता है.

दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे.’

Exit mobile version