ताजा हलचल

आप की शैली ओबेरॉय फिर चुनी गईं दिल्ली की मेयर, बीजेपी ने वापस ली उम्मीदवारी

Advertisement

आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय को एक बार फिर दिल्ली का मेयर चुन लिया गया. भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली जिसके बाद शैली को सर्वसम्मति से मेयर चुना गया.

दिल्‍ली नगर निगम में मेयर का चुनाव शुरू होने से पहले सभी पार्षदों ने पुंछ हमले में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा.

गत 22 फरवरी को शैली ओबेरॉय एमसीडी की मेयर चुनी गईं. उन्होंने अपना 38 दिनों का कार्यकाल गत 31 मार्च को पूरा किया. डीएमसी एक्ट के मुताबिक हर साल नए मेयर का चुनाव वित्तीय वर्ष के पहले महीने अप्रैल में होता है.

शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की महापौर चुनी गयी थीं. उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था. शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे.

Exit mobile version