दिल्ली विधान सभा चुनाव: आप ने जारी की अपनी अंतिम और चौथी लिस्ट, देखें पूरी लिस्ट

रविवार को दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी अंतिम और चौथी लिस्ट जारी कर दी है. हर बार की तरह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में उतरेंगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से उम्मीदवार बनेंगे.

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप की अंतिम सूची में अधिकतर विजेताओं के नाम हैं. इन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव भी जीता था. सभी विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है. आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है. इसके साथ पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर भी दोबारा भरोसा जताया है.

अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रमेश पहलवान ने आज ही पार्टी को ज्वाइन किया और उन्हें तुरंत टिकट मिल गया. 38 प्रत्याशियों की लिस्ट में रमेश पहलवान शामिल किया गया है. उन्होंने आज ही अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप को ज्वाइन किया. रमेश पहलवान को कस्तुरबा नगर से टिकट दिया गया है. रमेश की पत्नी कुसुमलता ने भी आप ज्वाइन किया है. दोनों पति-पत्नी ने 2017 में पार्टी को छोड़ दिया था. सात साल के अंतराल में आप को दोबारा ज्वाइन किया.

मुख्य समाचार

चैत्र नवरात्रि 2025: तीसरे दिन ऐसे करे मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि और कथा

नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है....

देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

Topics

More

    देहरादून: नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पदभार ग्रहण किया

    देहरादून| सोमवार को उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्य सचिव...

    Related Articles