लोकसभा चुनाव 2024: आप के स्टार प्रचारकों में सुनीता केजरीवाल का भी नाम, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी लिस्ट में शामिल

मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचाकरों की सूची में सांसद संजय सिंह, दिल्ली मंत्री गोपाल राय, मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत को शामिल किया गया है. हालांकि सूची में कई और नाम भी हैं. इसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी है. इसके अलावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया का नाम भी है जो बीते एक वर्ष से जेल में बंद हैं. इसके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और सत्येंद्र जैन के नामों को जोड़ा गया है.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. गुजरात की 26 लोकसभा सीट में भरूच और भावनगर की दो सीट आप के खाते में है. अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. आप ने भरूच से चैतर वासवा को उतारा है. वहीं भावनगर से उमेश मकवाना चुनावी मैदान में हैं. गुजरात की सभी सीटों पर सात मई को वोटिंग होनी है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से पार्टी में अचानक से सुनीता केजरीवाल की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. वे केजरीवाल की ओर से जारी संदेशों को भी पढ़ती नजर सामने आती हैं. इससे पहले रामलीला मैदान में भी वे आप की ओर से इंडिया गठबंधन की आयोजित रैली में शामिल हुईं थीं. हाल ही राजधानी में पार्टी के सभी विधायकों ने उनसे घर पर मुलाकात की. इसके साथ पार्टी की रणनीति पर खास चर्चा की थी.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles