संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने निर्विरोध जीता राज्यसभा चुनाव, मिला सर्टिफिकेट

दिल्ली की सभी तीन राज्यसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध चुन लिए गए हैं. निर्विरोध जीतने के बाद संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया. तीनों आप प्रत्याशियों का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा था, क्योंकि किसी दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था.

नतीजों की घोषणा आधिकारिक रूप से शुक्रवार को जारी कर दी गई, जबकि चुनाव की तारीख 19 जनवरी थी. इससे पहले नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जनवरी थी, वहीं नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गई. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी. ‘आप’ सांसद संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का छह साल का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है. आप ने संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया था, जबकि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को सुशील गुप्ता के स्थान पर उम्मीदवार बनाया गया था.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के 70 में से 62 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं. ऐसे में उसके तीनों उम्मीदवारों का बिना किसी चुनौती के चुना जाना तय था. ‘आप’ की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी ने बतौर राज्यसभा उम्मीदवार संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगाई थी. वहीं पार्टी के वर्तमान राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को पूरी तरह से झोंकने की इच्छा व्यक्त की थी, इसके बाद उनकी जगह पर मालीवाल को उम्मीदवार बनाया गया था.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles