गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही आप-बुरी तरह बौखला गई भाजपा: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने गुजरात दौरे से पहले बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल 6 और 7 अगस्त को दो दिनों के दौरे पर गुजरात दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. गुरुवार को केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और दावा किया भाजपा आप की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आप गुजरात में तेज़ी से बढ़ रही है. भाजपा बुरी तरह बौखलाई हुई है. क्या ये सच है कि आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा गुजरात में अमित शाह जी को सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है? भूपेन्द्रभाई पटेल के काम से क्या भाजपा भी नाराज़ है?’ दरअसल इसी साल के अंत तक गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी कर ली है. पिछले एक महीने में कई बार केजरीवाल गुजरात का दौरा कर चुके हैं.

6-7 अगस्त को करेंगे गुजरात दौरा अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं जिसके तहत 6 अगस्त को टाउनहाल में जामनगर के व्यापारियों को संबोधित करेंगे और सात अगस्त को छोटा उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें उसने आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को शामिल करने का दावा किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों की सूची सबसे पहले आप ने जारी की है. गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य भी है.





मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles