दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव में जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर के पद पर भी कब्जा जमा लिया है. आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को हराया है. आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले. वहीं BJP के कमल बागड़ी को 116 वोट मिले. इस तरह आले मोहम्मद इकबाल ने कमल बागड़ी को 31 वोटों से हराया.
गौरतलब है कि पिछले साल हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 76 चांदनी महल सीट से आले मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में आले मोहम्मद इकबाल ने बीजेपी के इरफान मलिक और कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को हराया था.
आले मोहम्मद ने 17,134 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 और बीजेपी को 104 सीटें मिलीं थी. दिल्ली नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को हुआ था और 7 दिसंबर को परिणाम आए थे.
एमसीडी के डिप्टी मेयर से पहले नए मेयर का चुनाव हुआ. इसमें आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय को दिल्ली के मेयर के रूप में चुन गया. शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले. एमसीडी मेयर का चुनाव चौथी बार में संपन्न हुआ. इससे पहले तीन बार हंगामे की वजह से बैठक रद्द कर दी गई थी.