गुजरात में विधानसभा चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है. चुनाव में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर बताई जा रही है. इसी बीच सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
इस घटना के बाद अरविंद कंजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर उनके प्रत्याशी कंचन जरीवाला को किडनैप करके जबरन नामांकन वापस करवाने का आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसकी शिकायत करने भी वे चुनाव आयोग जा रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि चुनाव के नाम पर देश में ढकोसला हो रहा है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात से सूरत (पूर्व) से आपकी उम्मीदवार कंचन जरीवाला को अभी-अभी रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय लाया गया है. उन्हें बीजेपी के गुंडों ने कल से उठा लिया था. परिवार का पता नहीं है. उनका फोन भी बंद था. आज 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था और अब उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गुजरात के सूरत (पूर्व) से हमारी उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण कर लिया था. उन्हें आखिरी बार कल आरओ कार्यालय में देखा गया था. उन्हें 24 घंटे बंधक बनाकर रखा और उनके ऊपर अब नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. उनका नामांकन रद्द भी किया जा सकता है. सिसोदिया ने कहा कि इससे चुनाव आयोग पर सवाल उठते हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने आप प्रत्याशी का अपहरण नहीं, लोकतंत्र का अपहरण किया है. चुनाव आयोग सिर्फ इतना कह रहा है कि हमने DM-SP को बोल दिया है. मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि इस मामले को निष्पक्षता से इमरजेंसी के रूप में ले और हमारे प्रत्याशी को छुड़वाने में मदद करें.
सिसोदिया ने कहा कि वहां पूरा का पूरा प्रशासन दबाव बना रहा है कि कंचन जरीवाला नाम वापस लें. पुलिस और गुंडों की मदद से बीजेपी कंचन का नाम वापस दिलवा रही है. बीजेपी को यह पता है कि वह सूरत पूर्व की सीट हार रही है इसरलिए उन्होंने ऐसा किया है. चुनाव के नाम पर देश में ढकोसला हो रहा है.
गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. प्रथम चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर है. तो वही दूसरी चरण में प्रदेश की 93 सीटों के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी. मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी. पहले चरण में गुजरात के सौराष्ट्र, काठियावाड़ और दक्षिण गुजरात में वोट डाले जाएंगे. उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में वोट दूसरे चरण में डाले जाएंगे.