आप ने बीजेपी पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू करने का लगाया आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 शुरू करने का आरोप लगाया.

इसके साथ ही उन्होंने दावा कि बीजेपी ने आप के 7 विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश की और उन्हें पाला बदलने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी द्वारा आप विधायकों से बातचीत की गई थी, जिन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी कि शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे पर एक पोस्ट में कहा, ‘पिछले दिनों इन्होंने दिल्ली के हमारे 7 विधायकों से संपर्क कर कहा कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गयी है. औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे.’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया.’

सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही आरोप लगाया, ‘इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं.’

वहीं आप की राज्यसभा सांसद आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी ने ऑपरेशन लोट्स 2.0 शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘पिछले कुछ दिनों में बीजेपी ने 7 विधायको से संपर्क किया है. बीजेपी कह रही है कि वो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और सरकार गिरा देंगे. बीजेपी 21 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदना चाह रही है.’

आतिशी मार्लेना के इन आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने बेबुनियाद बताते हुए कहा, ‘आतिशी नई मनोहर कहानियां लेकर मीडिया के सामने आई हैं. वो पहले भी ये बोल चुके हैं, तब भी सबूत नहीं दे पाए थे, दाएं-बाएं हो गए थे.’



मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles