तेजस्‍वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज, पढ़े पूरी खबर

बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की एक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर 1 मई को सुनवाई होगी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस शिकायत में कहा गया है कि तेजस्‍वी यादव ने गुजरातियों को ठग और धूर्त जैसे अभद्र शब्‍द कहे हैं और गुजरातियों का अपमान किया है.

मेट्रो कोर्ट में दायर याचिका में उन पर सख्‍त कार्रवाई की मांग की गई है. शिकायत आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि तेजस्‍वी यादव एक जिम्मेदार पद पर हैं और उनका ऐसा बयान देना अनुचित है. उन पर सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए.

तेजस्‍वी यादव ने कहा था कि गुजराती ठग हैं और जांच एजेंसियों को उनसे डील करते समय ज्‍यादा सतर्क रहना चाहिए. उस समय बात मेहुल चोकसी की हो रही थी, लेकिन तेजस्‍वी ने गुजरातियों के लेकर अपना बयान दे दिया था. उनके इस बयान पर पार्टी की ओर से भी कोई सफाई नहीं आई थी.

याचिका में कहा गया है कि तेजस्‍वी ने सभी गुजरातवासियों और समाज का अपमान किया है और ऐसा उन्‍होंने जानबूझकर किया है. इससे गुजरात के लोगों को मानसिक पीड़ा पहुंची है. तेजस्‍वी के खिलाफ याचिका ऐसे समय दाखिल की गई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई गई है. उन्‍होंने मोदी उपनाम को लेकर टिप्‍पणी की थी.

मुख्य समाचार

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

राशिफल 18-01-2025: आज मेष सहित इन राशियों को होगा धनलाभ, जानिए अन्य का हाल

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों से...

Topics

More

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles