एक तरफ राहुल गांधी पार्टी को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गोवा में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगने वाला है। जिसकी आशंका पिछले दो महीने से जताई जा रही थी, अब वो सच हो गई है। कांग्रेस के आठ विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
इन विधायकों की लिस्ट में उन बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जिनपर कभी राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताया था. एक को तो मुख्यमंत्री दूसरे को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाया था. बीजेपी में शामिल होने से पहले इन विधायकों ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की थी.
दल बदल करने वाले विधायकों में जिनका नाम सामने आ रहा है, उसमें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भी शामिल हैं. कामत ने पिछले चुनावों में कांग्रेस के पार्टी अभियान का नेतृत्व किया था. इसके अलावा नेता विपक्ष माइकल लोबो का नाम भी शामिल है. लोबो ने बुधवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक की था. इस मीटिंग में बीजेपी में शामिल होने की बात कही गई है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा- “हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं … ‘कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो’.”
बता दें कि इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. ऐसे में पार्टी के विधायकों का पाला बदलना, कांग्रेस के लिए ठीक नहीं होगा.