विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की 6 दिसम्बर को होनेवाली बैठक टली

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बड़े नेताओं की कल होनेवाली बैठक टल गई है. अगली बैठक की तारीख बाद में आएगी.’इंडिया’ ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स की बैठक कल शाम 6 बजे होगी. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं केपास 6 दिसंबर को समय की अनुपलब्धता के चलते बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित की गई. फिलहाल गठबंधन की ‘अनौपचारिक समन्वय बैठक’ होगी.

जिसमें पार्टियों के संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. इससे पहले ‘इंडिया’ गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं. अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं.’

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज साफ कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को दिल्ली में होने वाली विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. चौधरी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का कल इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने का कोई कार्यक्रम नहीं है. पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अधिकृत कोई अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव का बैठक में शामिल न होना तय था, इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि बैठक के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.

गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक बुलाई गई थी. हाल के विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि वह परिणाम से निराश नहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनावों में परिणाम अलग होंगे. बहरहाल, सपा प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया था कि विपक्षी दलों को बीजेपी जैसी ‘बड़ी पार्टी’ से लड़ने के लिए काफी तैयारी करनी होगी.

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के साथ कोई तालमेल नहीं कर अकेले चुनाव लड़कर गलती की. वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को दावा किया था कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस आत्ममुग्धता से पीड़ित है और उससे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी आंतरिक कलह से निपटने का आवाह्न किया.

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन

देहरादून|मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी पंजीकरण) आलोक...

Topics

More

    देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया पुस्तक ‘अंतस को घेरे जो सघन कुहासा’ का विमोचन

    देहरादून|मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी पंजीकरण) आलोक...

    Related Articles