ताजा हलचल

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 70 सीटों के लिए 1,521 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, इस सीट पर सबसे ज्यादा कैंडिडेट

चुनाव आयोग

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख कल यानी शुक्रवार (17 जनवरी) थी. इस बात दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 981 उम्मीदवारों ने कुल 1,521 नामांकन पत्र दाखिल किए है. इनमें से 680 नामांकन पत्र आखिरी दिन यानी 17 जनवरी को दाखिल किए गए.

बता दें कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज यानी शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 20 जनवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. भारत निर्वाचन आयोग के डेटा के मुताबिक, 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इस बार कुल 1521 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

वहीं दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर कुल 981 उम्मीदवारों ने 1521 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इन नामांकन पत्रों की आज जांच की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी थी, इस दिन कुल 680 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे अधिक नामांकन पत्र नई दिल्ली विधानसभा सीट के लिए दाखिल किए गए हैं. इस सीट के लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने 40 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं. इसी सीट के लिए सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल किए गए हैं. जहां से दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों भी केजरीवाल के सामने ताल ठोंक रहे हैं. इनमें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, जो दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. जबकि इसी सीट पर कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को भी चुनावी मैदान में उतारा है. वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं.

Exit mobile version