ताजा हलचल

दिल की बीमारियों का खतरा किस ब्लड ग्रुप को ज्यादा होता है, जानें फैक्ट्स

मुख्य रूप से चार ब्लड ग्रुप होते हैं. ए, बी, एबी और ओ. हावर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोध के अनुसार, किसी को दिल की बीमारी का खतरा उसके ब्लड ग्रुप के प्रकार से जुड़ा हो सकता है.

अध्ययन में, वरिष्ठ लेखक और सहायक प्रोफेसर, लू क्यूई – और उनके सहयोगियों ने ब्लड ग्रुप और दिल की बीमारियों के विषय में कहा कि, किसी और ब्लड ग्रुप की तुलना में ए, बी या एबी ब्लड ग्रुप वाले लोगों में हृदय रोग का खतरा अधिक होता है.

शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्लड ग्रुप एबी होना सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है, क्योंकि इस ब्लड ग्रुप के लोग दिल की बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने पाया है कि ब्लड ग्रुप O में दिल की बीमारियों का कम खतरा रहता है. इसके अलावा पेट के कैंसर का भी खतरा कम होता है. दूसरी ओर, टाइप ए ब्लड वाले लोगों को पेट का कैंसर होने का खतरा अधिक होता है.

शोधकर्ताओं के अनुसार, ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि एच पाइलोरी इंफेक्शन, (एक बैक्टीरिया जो आमतौर पर पेट में पाया जाता है) टाइप ए रक्त वाले लोगों में इसका खतरा आम होता है. यह बैक्टीरिया सूजन और अल्सर पैदा कर सकता है.

Exit mobile version