ताजा हलचल

दिल्ली में पानी की बर्बादी पर कटेगा चालान, सरकार का निर्देश

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अब पानी की भी किल्लत हो गई है. पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में पानी की बर्बादी पर अब चालाना कटेगा. आप कब, कहां और कितनी पानी की बर्बादी कर रहे हैं, इस पर दिल्ली सरकार के पहरेदारों की नजर होगी.

पानी की बर्बादी पर चालान को लेकर जल मंत्री आतिशी ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जल बोर्ड को कल (गुरुवार) से टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं. जो लोग भी पानी की बर्बादी करते पकड़े जाएंगे, उन पर ये टीमें 2000 रुपए का जुर्माना लगाएंगी. इस चिलचिलाती गर्मी में लोग पानी की बर्बादी न करे और जरूरत से अधिक इस्तेमाल न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड से पानी की बर्बादी करने वालों पर कार्यवाई के लिए 200 टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं. ये टीमें सुबह से ही एक्टिव हो जाएंगी. पाइप से कारों की धुलाई करने वालों, पानी की टंकियों से ओवर फ्लो करने वालों और निर्माण या व्यावसायिक जरूरतों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का उपयोग करने वालों पर दिल्ली सरकार के ये पहरेदार कार्रवाई करेंगे. निर्दश के मुताबिक, ये टीमें कल सुबह (30.05.2024) सुबह 8 बजे से तैनात की जाएंगी और पानी बर्बाद करते हुए पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर ₹2000 का जुर्माना लगाएंगी.

यह टीम कंस्ट्रक्शन या कमर्शियल साइट पर किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को भी काट सकती है. दिल्ली में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश दिए हैं. यहां बताना जरूरी है कि आतिशी ने मंगलवार को ही इशारा कर दिया था कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए अब चालाना का नियम लाया जाएगा. आतिशी ने कहा था कि जो लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं, उनका चालान काटा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया था कि हरियाणा एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.

आतिशी ने कहा था, आने वाले दिनों में दिल्ली में यमुना जल की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली सरकार उच्चतम न्यायालय का रुख कर सकती है. दिल्ली के कई इलाके पानी की कमी से जूझ रहे हैं.’ उन्होंने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की. मंत्री ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर लोगों ने इस अपील पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में सरकार को पानी के अधिक इस्तेमाल पर चालान काटना पड़ सकता है.

Exit mobile version