ताजा हलचल

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कांकेर जिले में नक्सलियों ने की आगजनी

0
सांकेतिक फोटो

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है. जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी हद तक सीधी लड़ाई है. मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड वोटर हैं. मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. राज्य में 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुपम राजन ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित होने की वजह से बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा, मंडला जिले की बिछिया और मंडला सीटों के 55 बूथों और डिंडोरी जिले के 40 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. राज्य में कुल 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सीईओ ने कहा कि इनमें से 64,523 मुख्य बूथ और 103 सहायक केंद्र हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 1,500 से अधिक है. राजन ने बताया कि 2,87,82,261 पुरुष, 2,71,99,586 महिला और 1,292 थर्ड जेंडर के लोगों सहित 5,60,58,521 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. जिसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. आज होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी हो गई हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कुल 90 में से 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं भाजपा राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है. भाजपा ने यहां 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक राज किया है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 70 सीटों पर 1,63,14,479 मतदाता 827 पुरुषों, 130 महिलाओं और एक थर्ड जेंडर के उम्मीदवार समेत कुल 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने आगजनी की है. उन्होंने चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके. नक्सलियों ने पखांजुर के छोटेबाठिया इलाके के अचनीया में जियो टॉवर में आग लगा दी और सड़क पर पेड़ काटकर रास्ता रोक दिया.









Exit mobile version