बिहार में एक बार फिर हिंसा भड़की, राम विवाह की झांकी पर पथराव

बिहार में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. यहां राम विवाह की झांकी पर पथराव हो गया. पथराव एक मस्जिद के पास हुआ. इसके बाद जमकर बवाल काटा गया. विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर तरौनी गांव में झांकी के दौरान दोनों ओर से ईंटे-पत्थर फेंके गए. हालात ऐसे हो गए कि जहां से बारात निकलनी थी, वह गली पत्थरों से लद गई. वहां हर तरफ पत्थर ही पत्थर दिखने लगे. घटना बिहार के दरभंगा जिले की है.

जानकारी के अनुसार, झांकी बाजीतपुर के एक मस्जिद के पास से निकल रही थी. इस दौरान, दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले बारात रोकी इसके बाद लाठी-डंडो से बारातियों पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंच गया. उसने हालात पर काबू पाया. हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं. भारी पुलिस बल अब भी मौके पर मुस्तैद है.

खास बात है कि जिस विवाह पंचमी की झांकी पर पथराव हुआ है, उसके बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से राम विवाह की बारात निकाली जा रही है. इससे पहले कभी भी यहां कोई उपद्रव नहीं हुआ है. लेकिन इस बार जैसे ही बारात मस्जिद के पास पहुंची तो तुरंत पथराव शुरू हो गया.

सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि पथराव के बाद अब हालात नियंत्रण में है. हालांकि हिंसा क्यों भड़की, हिंसा की शुरुआत किसने की. किसने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पत्थरबाजों की पहचान सहित अन्य आरोपियों की पहचान के लिए हम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं. ऐसा इसलिए कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा सके. कुमार ने आगे बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र में कैंप लगा लिया है. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल यहां मुस्तैद है.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles