ताजा हलचल

बहराइच: ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला आदमखोर भेड़िया, तीन महीने से मचाया था आतंक

Advertisement

यूपी के बहराइच जिले की महसी तहसील के करीब 50 गांव में आतंक मचाने वाले आदमखोर भेड़ियों के झुंड के आखिरी यानि छठे सदस्य को मार गिराया गया. रामगांव थानांतर्गत तमाचपुर गांव के लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया.

बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने रविवार की सुबह इसकी पुष्टि की. आदमखोर भेड़ियों का यह अंतिम सदस्य था. इसकी वन विभाग काफी दिनों से तलाश कर रहा था. भेड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि भेड़िये ने सो रहे बच्चे पर अटैक किया था. मगर तभी मां चिल्लाने लगी. इसे सुनकर भेड़िया भाग निकला. उसने यहां पर खड़ी बकरी पर हमला कर दिया. गांव में भेड़िया के आने की सूचना पाकर ग्रामीण सर्तक हो गए. उन्होंने उसे घेर कर पीट डाला.

घाघरा नदी के कछार में मौजूद 50 गांवों के हजारों नागरिक करीब दो माह से भेड़ियों के हमले से दहशत में थे. गत 17 जुलाई से सात बच्चों समेत आठ लोगों की हमलों में मौत हो गई. वहीं करीब 36 लोग भेड़िए अथवा अन्य जानवरों के हमलों में घायल हो गए. अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. वहीं झुंड के इस भेड़िये को पकड़ा जाना शेष था.

Exit mobile version