ताजा हलचल

भारतीय म्यूजिक जगत को एक हफ्ते में झटका दूसरा, लता मंगेशकर के बाद म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी का निधन

0

भारतीय म्यूजिक जगत को एक हफ्ते में दूसरा झटका लगा है. लता मंगेशकर की मौत के एक हफ्ते बाद म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है. बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल जुहू में आखिरी सांस ली है. 69 साल के बप्पी लाहिड़ी का इस अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा था.

बप्पी लाहिड़ी के निधन की वजह ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया बताई जा रही है. इसके अलावा पिछले काफी वक्त से उनके फेफड़ों में दिक्कत हो रही थी. उनके गले में भी इंफेक्शन था. उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था. हालांकि, ठीक होने के बाद वापस घर आ गए थे.

मंगलवार को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा था, जहां आज सुबह डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बप्पी दा की दिसंबर-जनवरी में भी हालत गंभीर थी. कुछ वक्त बाद उनकी तबीयत में सुधार के संकेत आए थे.

ऐसा रहा करियर
बप्पी लाहिड़ी ने 19 साल की उम्र में पहली बार बंगाली फिल्म “दादु” में गाने गाए थे. साल 1973 में उन्हें हिन्दी फिल्म “नन्हा शिकारी” में गाना गाने का मौका मिल गया. उन्हें पहचान साल 1975 में फिल्म “जख्मी” से मिली. बप्पी लाहिड़ी और मिथुन चक्रवर्ती की जोड़ी ने पॉपुलर I am Disco Dancer गाना दिया था.

बप्पी लाहिड़ी के माता-पिता बंगाली सिंगर और क्लासिक म्यूजिशियन थे. वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.बप्पी दा की पत्नी का नाम चित्रांशी हैं और उनके दो बच्चे बेटी रीमा और बेटा बप्पा लाहिड़ी है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version