ताजा हलचल

घाटी की बदली फिजा: शहीद परवेज अहमद डार के परिजनों से अमित शाह ने की मुलाकात

शनिवार को श्रीनगर पहुंचने पर अमित शाह का उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वागत किया. सबसे पहले गृहमंत्री श्रीनगर के नौगाम पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद परवेज अहमद डार के परिवार से मुलाकात की. इंस्पेक्टर परवेज अहमद को पिछले महीने आतंकवादियों ने मार दिया था. शाह ने अहमद की पत्नी फातिमा अख्तर से मुलाकात की और उन्हें सरकारी नौकरी के लिए आधिकारिक कागजात दिए.

इस दौरान जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद हैं. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है. उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी. मोदी जी ने जो नए जम्मू-कश्मीर की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है.

यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह-श्रीनगर वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे श्रीनगर में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे. शाह यहां कई विकास कार्यक्रम का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे.

इनमें हंदवारा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी शामिल है. 24 अक्टूबर को अमित शाह जम्मू जाएंगे. यहां वे विभिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जम्मू में शाह ने पार्टी के जिला अध्यक्षों को बुलाया है। अमित शाह 25 अक्टूबर को दिल्ली लौटेंगे. वहीं शाह के दौरे से पहले घाटी के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भड़क गईं.

पीडीपी नेता ने इसे सामूहिक सजा बताया. पुलिस का कहना है कि यह आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version