उत्तरकाशी टनल में जारी रेस्क्यू टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने दावा किया कि गुरुवार (23 नवंबर) सुबह आठ बजे तक टनल के अंदर फंसे मजदूर बाहर आ सकते हैं. उन्होंन कहा कि सुबह आठ बजे तक सारा ऑपरेशन पूरा हो जाएगा.
सभी लोग अंदर फंसे मजदूरों के लिए दुआएं कर रहे हैं. देर रात हरपाल सिंह ने कहा कि वो टनल से अभी-अभी बाहर आ रहा है. उन्होंने कहा कि वो यहां चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा हैं.
रावत ने कहा, “मैं टनल के अंदर से अभी-अभी आ रहा हूं. जोजिला टनल बनाने का काम में कर रहा हूं और यहां रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा हूं. कुछ देर पहले टनल के अंदर चार लोहे का सरिया ड्रिलिंग के दौरान आ गया जिस वजह से ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया. गैस कटर मशीन के जरिए एनडीआरएफ की टीम उसे सरिया को काटने की कोशिश कर रही है.
मुझे उम्मीद है कि अगले डेढ़ से 2 घंटे में सरिया को एनडीआरएफ की टीम गैस कटर मशीन से काट देगी. उसके बाद दो पाइपलाइन जो तकरीबन 12 मीटर होगा उसकी ड्रिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि सुबह 8:30 बजे तक मजदूरों का रेस्क्यू शुरू हो पाएगा.”