उत्तराखंड: केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध

सोमवार को केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का वहां के तीर्थ पुरोहितो ने जमकर विरोध किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत को संगम स्थित पुल से आगे नहीं जाने दिया गया. इस दौरान खूब नारेबाजी की जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत जीएमवीएन गेस्ट हाउस में चले गए.

आपको बता दें कि चारधामों में यात्रा व्यवस्था और प्रबंधन के लिए सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था, जिसका शुरुआत से ही तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे. बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर महापंचायत ने लंबा आंदोलन भी किया था. अब एक बार फिर तीर्थ पुरोहित मुखर हो गए हैं. उन्होंने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के केदारनाथ पहुंचने पर विरोध किया. उनका कहना है कि त्रिवेंद्र रावत ही देवस्थानम को लाने वाले हैं.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles