प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर कई बड़े नेता भी काशी में उपस्थित हैं।
इसी सिलसिले में काशी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार काशी आ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि भी ट्रांसफर करेंगे।
शिवराज सिंह ने आज कहा कि कृषि और किसान का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में पहुंचाने का पहला फैसला लिया है। उन्होंने और भी बताया कि कृषि सखियों को प्रधानमंत्री मोदी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।