ताजा हलचल

उत्तरप्रदेश: काशी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी का करेंगे स्वागत, बाबा विश्वनाथ धाम में टेका माथा

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मौके पर कई बड़े नेता भी काशी में उपस्थित हैं।

इसी सिलसिले में काशी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार काशी आ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की धनराशि भी ट्रांसफर करेंगे।

शिवराज सिंह ने आज कहा कि कृषि और किसान का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में पहुंचाने का पहला फैसला लिया है। उन्होंने और भी बताया कि कृषि सखियों को प्रधानमंत्री मोदी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

Exit mobile version