चुनाव 2024

उत्तरप्रदेश: हमारी पीडीए की रणनीति कामयाब हुई- अखिलेश यादव, नकारात्मक राजनीति हारी

0

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी की पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की रणनीति सफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिससे भाजपा की नकारात्मक राजनीति को करारी चोट पहुंची। अखिलेश यादव सपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में इन बातों को संबोधित कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर 43 सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। यह जोश बैठक में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

जीत की इस सफलता ने पार्टी के सदस्यों के मनोबल को काफी बढ़ा दिया है और वे भविष्य की रणनीतियों को लेकर और भी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में ही निर्णय हो जाएगा कि अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे या फिर कन्नौज सीट छोड़ेंगे।

Exit mobile version