गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला अमेरिका का अर्कांसस, तीन लोगों के मारे जाने की खबर

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अब अर्कांसस के एक किराना स्टोर में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि अर्कांसस के फोर्डिस में स्थित एक किराना स्टोर में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जिसमें तीन लोग मारे गए और 10 घायल हो गए. घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. अर्कांसस राज्य पुलिस के मुताबिक, ये घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे हुई.

सार्वजनिक सुरक्षा सचिव और अरकंसास राज्य पुलिस के निदेशक माइक हैगर ने कहा कि कानून प्रवर्तन ने घटनास्थल पर तेजी से प्रतिक्रिया दी और संदिग्ध का सामना किया. इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में संदिग्ध और पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि किसी भी जान खतरे में नहीं है. हैगर के मुताबिक, अधिकारियों और संदिग्ध को गोलीबारी में आई चोटों को जीवन के लिए खतरा नहीं माना जा रहा है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “स्थिति सुरक्षित है…नियंत्रित है. समुदाय के लिए कोई सक्रिय खतरा नहीं है.” उन्होंने कहा, “बाकी नागरिकों की चोटें गैर-जानलेवा से लेकर बेहद गंभीर तक हैं.”

डेविड रोड्रिग्ज नाम के एक चश्मदीद ने गोलियों की तड़तड़ाहट के भयावह दृश्य को याद करते हुए कहा कि, शुरू में उन्होंने गोलियों की आवाज को आतिशबाजी समझ लिया था. फिर गोलियां तेजी से चलने लगीं और मैंने लोगों को भागते देखा. उन्होंने आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को तेजी से घटनास्थल पर पहुंचते देखा, किराने की दुकान की टूटी हुई खिड़कियां गोलियों की तीव्रता का संकेत दे रही थीं. दक्षिणपूर्वी डलास काउंटी का एक छोटा सा समुदाय फ़ोर्डिस है, जिसकी आबादी मात्र 3,396 है, गोलीबारी की इस हिंसक घटना से हिल गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी के बाद स्थानीय अधिकारियों ने त्रासदी से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है.

गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के मुताबिक, यह दुखद घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में बंदूक हिंसा के गंभीर आंकड़ों को दर्शाती है. साल 2024 में अब तक कम से कम 234 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. सामूहिक गोलीबारी की इन घटनाओं में शूटर को छोड़कर चार या इससे अधिक लोगों को गोली मारी गई है. अर्कांसस की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है और वह राज्य पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं.

मुख्य समाचार

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    Related Articles