ताजा हलचल

यूपी: मेरठ में भी डेंगू का हमला जारी, एक दिन में सामने आए 37 नए केस

कोरोना महामारी के बाद अब अधिकतर राज्यों को डेंगू अपने चपेट में ले रहा है. बात करें अगर उत्तर प्रदेश की तो राज्य के मेरठ जिले में लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं. बीते दिन 37 नए मरीज सामने आये. जो एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं.

इसको लेकर अबतक मरीजों की संख्या 1152 पहुंच गई है. इनमें से 875 ठीक हो चुके हैं. वहीं 277 केस अब भी एक्टिव हैं, जिनमें से 94 अस्पतालों में भर्ती हैं और 183 घर पर इलाज करा रहे हैं. इसके साथ जीका वायरस का खतरा भी बढ़ गया है जिसे देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने और लक्षणों वाले मरीजों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं.

अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. राजकुमार ने यह निर्देश दिए. यह टीम बुखार पीड़ित मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और जीका वायरस प्रभावित राज्य केरल व राजस्थान से आने वाले लोगों की निगरानी करेगी. वहीं विदेश यात्रा खासकर अफ्रीकी देशों से आने वालों पर भी नजर रखी जाएगी. साथ ही संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे.

राज्य में इस बार डेंगू के मरीजों की संख्या पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है. राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.

Exit mobile version