ताजा हलचल

मलेशिया की सत्ता में फिर से यूएनएमओ की वापसी,नियुक्त हुए नए प्रधानमंत्री

फोटो साभार : रायटर्स

मलेशिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब को शुक्रवार को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया. इसके साथ ही देश में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहे राजनीतिक दल यूएनएमओ की फिर से वापसी हो गई. नए पीएम भी यूएनएमओ पार्टी के हैं.

सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह ने कहा कि इस्माइल (61) शनिवार को मलेशिया के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

इस्माइल इससे पहले मुहिद्दीन यासीन की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे. यासीन ने गठबंधन में बहुमत खोने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 18 महीने से कम समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे.वह मार्च 2020 में प्रधानमंत्री बने थे.

Exit mobile version